Aaj Tak
भारत के खिलाफ जो काम PAK नहीं कर सका वो मोदी ने 5 साल में कर दिया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का कबाड़ा कर दिया. आज देश का युवा परेशान है, उसके पास नौकरी नहीं है, पीएम मोदी ने नौकरी के नाम पर झूठ बोलकर धोखा दिया. आज देश में सवा करोड़ नौकरियां खत्म हो गई हैं. किसान बीजेपी से गुस्सा हैं, आत्महत्या कर रहे हैं. फसल बर्बाद होती है तो मोदी सरकार किसानों को इंश्योरेंस कंपनियों के हवाल कर देते हैं. इंश्योरेंस कंपनियां मोदी जी के दोस्तों की हैं. ये किसानों को पैसा नहीं देते हैं. बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर महिलाओं को गाली देते हैं और पीएम उन्हें फॉलो करते हैं. आज देश में दलितों का अत्याचार हो रहा है, मॉब लिंचिंग की घटनाओं में इनकी हत्या की जा रही है. पिछले 70 सालों में पाकिस्तान का सपना था भारत को बांटा जाए, जो 70 साल में पाकिस्तान नहीं कर पाया वो मोदी और अमित शाह ने तीन साल में कर दिया. इन्होंने हिन्दू-मुसलमान को लड़ा दिया, मुसलमान-इसाईयों से लड़ा दिया. ये दोबारा आए तो देश बर्बाद हो जाएगा. किसी भी तरह इन्हें केंद्र से उखाड़ फेंकना है. हिटलर ने देश में चुनाव खत्म कर दिया था. मोदी भी देश में चुनावों को खत्म करना चाहते हैं.