Aaj Tak
पक्षियों के बाद अब इंसानों को भी शिकार बना रहा बर्ड फ्लू, इस देश में मिला पहला मामला
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रूस के स्वास्थ्य अधिकारी एना पोपोवा के हवाले से बताया है कि 2020 में यहां के दक्षिणी हिस्से में बर्ड फ्लू का ये कहर देखा गया है. वहां के पॉल्ट्री प्लांट के 7 कर्मचारी बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं.